जर्जर हो चुके मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगा नगर निगम  
जर्जर हो चुके मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगा नगर निगम

 




ग्वालियर। नगर निगम प्रशासन उन पांच घोषित हो चुके मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगा. जो आसपास रह रहे लोगों के लिए कभी भी जोखिम का सबब बन सकते हैं. हाईकोर्ट में दायर जर्जर मकानों को लेकर दायर जनहित याचिका पर नगर निगम ने अपना जवाब पेश कर दिया है. निगम ने बताया कि 12 से ज्यादा मकान मरम्मत के बाद दुरुस्त किए जा चुके हैं.जर्जर हो चुके मकानों को नगर निगम गिराएगा, उसने फिलहाल 21 मकानों की सूची सौंपी है जिसमें 14 मकानों को ठीक करने के बाद खतरनाक स्थिति से बाहर बताया है. वहीं 5 मकानों को नोटिस के बाद गिराने की कार्रवाई की जाएगी.